Breaking
6 Oct 2024, Sun

बैकफुट पर सरकार: विकास दूबे इनकाउंटर की जांच के लिए आयोग

UP GOVERNMENT SET JUDICIAL INQUIRY ON VIKAS DUBEY 1 120720

लखनऊ, यूपी

8 पुलिस वालों को शहीद करने वाले विकास दूबे को लेकर बड़ी खबर है। अब प्रदेश सरकार इस मामले में बड़ा कदम उठाया है। कानपुर के चौबेपुर में 2 जुलाई की मध्यरात्रि को आठ पुलिसकर्मियों की शहादत और 10 जुलाई की सुबह मुख्य आरोपी विकास दुबे की एनकाउंटर में मौत के मामले को लेकर योगी सरकार ने जांच आयोग गठित कर दी है।

दरअसल विकास दुबे एनकाउंटर मामले में विपक्ष के लगातार हमले के बाद योगी सरकार ने रिटायर्ड जज शशिकान्त अग्रवाल की अगुवाई में एकल जांच आयोग का गठन किया है। इस आयोग का मुख्यालय कानपुर में होगा। आयोग के गठन के बाद सरकार को उम्मीद है कि इस मामले में विपक्ष के हमले कम होंगे।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 जुलाई की रात कानपुर के बिकरू गांव में घटित हुई घटना और उसके बाद 10 जुलाई तक इस प्रकरण से संबंधित विभिन्न स्थानों पर पुलिस और अपराधियों के मध्य हुई मुठभेड़ एक लोक महत्व का विषय है। इसलिए इसकी जांच आवश्यक है। इसलिए रिटायर्ड जज शशिकांत अग्रवाल के नेतृत्व में एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित करने का निर्णय लिया गया है।

जांच में विकास दुबे एनकाउंटर की भी होगी जांच
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जांच आयोग 2 जुलाई को दुर्दांत अपराधी विकास दुबे व उसके सहयोगियों द्वारा की गई घटना जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी। इसके साथ ही अन्य कई पुलिस वाले घायल हुए थे। उनकी गहनतापूर्वक जांच करेगा। साथ ही 10 जुलाई को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए मुख्य आरोपी विकास दुबे व अलग-अलग स्थानों पर एनकाउंटर में मारे गए उसके साथियों की भी जांच करेगा।

विकास दूबे से सफेदपोशों व पुलिस वालों से संबंध की जांच
प्रदेस सरकार द्वारा बनाये गए जांच आयोग के ये भी अधिकार दिया गया है कि आयोग विकास दुबे और उसके साथियों की पुलिस, अन्य विभागों और सफेदपोशों से संबंधों की जांच भी करे। साथ ही साथ ये आयोग भविष्य में ऐसी घटना न हो इसे लेकर सुझाव भी सरकार को देगा।