Breaking
21 Jan 2025, Tue

नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें कल्याण सिंह और उमा भारती

जयपुर, राजस्थान

सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद की शहादत के मामले में आपराधिक केस चलाने का आदेश दिया है। इस मामले में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और केंद्रीय मंत्री उमा भारती का भी नाम शामिल है। एसडीपीआई ने मांग की है कि कल्याण सिंह और उमा भारती इस्तीफा दें और मुकदमें का सामना करें। ये मांग एसडीपीआई की राजस्थान यूनिट ने की है।

एमडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान खान ने बताया कि बाबरी मस्जिद की शहादत मामले में सर्वोच्च न्यायलय के आडवाणी, जोशी राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह व उमा भारती के विरुद्ध साजिश में शामिल होने के केस चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और केंद्रीय मंत्री उमा भारती अपने पद से इस्तीफा दे। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह को नैतिकता के आधार पर तुरन्त इस्तीफा देकर ट्रायल का सामना करना चाहिए। संवैधानिक पद की आड़ में बचना पुर्ण रुप से अनैतिक है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उमा भारती को मंत्रीपद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। बीजेपी खुद को हमेशा नैतिक मूल्यों का ठेकेदार समझती और कहती रही है। अब उसे इन नेताओं के इस्तीफे लेकर साबित करना चाहिए कि उसकी कथनी और करनी में फर्क नहीं है। अगर बीजेपी इन नेताओं के इस्तीफे नही लेती है तो यही समझा जायेगा की वह नैतिकता की राजनीति का केवल दिखावा करती है। भविष्य में ऐसे लोगो को संवैधानिक पद नहीं दिया जाना चाहिए जिन पर आपराधिक मामलों के केस चल रहे हो।