Breaking
19 Jun 2025, Thu

पत्रकार नासिर के पिता का इंतकाल, पूर्व सीएम अखिलेश ने जताया शोक

मोहम्मद शारिक ख़ान

जौनपुर, यूपी
लखनऊ में पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ नासिर ख़ान के पिता का जौनपुर में इंतकाल हो गया है। नासिर ख़ान के पिता एडवोकेट वहाबुद्दीन ख़ान जौनपुर के बलुआ घाट में रहते थे। वह सामाजिक तौर पर काफी सक्रिय थे। एडवोकेट वहाबुद्दीन के इंतकाल की खबर सुनते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। ज़िले और आसपास के पत्रकारों, सामाजिक संगठनों, नेताओं और अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों ने उनके घर जाकर उन्हें श्रद्दाजंलि दी और उनके काम को याद किया। एडवोकेट वहाबुद्दीन ख़ान को ब्लुआघाट की कब्रस्तान में सिपुर्द-ए-खाक किया गया। गई। एडवोकेट वहाबुद्दीन के सिपुर्द-ए-खाक के वक्त हज़ारों लोग मौजूद थे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पत्रकार नासिर ख़ान के पिता एडवोकेट वहाबुद्दीन खान के इंतकाल पर हार्दिक शोक प्रकट किया है। सीएम अखिलेश की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वह संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और उन्हें यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की कामना करते हैं।

एडवोकेट वहाबुद्दीन खान मूल रूप से ज़िले के कस्बा मानीकलां के रहने वाले थे। 90 के दशक में वह जौनपुर शिफ्ट हो गए थे। वह जौनपुर में प्रेक्टिस करते थे। एडवोकेट वहाबुद्दीन बहुत ही मिलनसार और सामाजिक इंसान थे। अपने कस्बे और आसपास के लोगों की वह हमेशा बढ़ चढ़ कर मदद करते थे।