Breaking
5 Oct 2024, Sat

जेएनयू (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय) दिल्ली इन दिनों एक खास खबर के लिए चर्चा में है। ये चर्चा है जेएनयू के मेन गेट पर नौकरी करने वाले गार्ड रामजल मीणा की। रामजल ने जेएनयू की प्रवेश परीक्षा पास की है। अब वो यहां रशियन भाषा में एडमिशन ले रहे हैं। गेट पर खड़े होकर छात्रों को पढ़ता देखकर उनके मन में यहां की क्लासरूम तक पहुंचने का सपना जागा था। जो उन्होंने काम से बचे समय में पढ़ाई करके पूरा कर लिया है। अब बस उनका एक ही सपना बचा है, वो सपना है आइएएस बनने का। तीन बच्चों के पिता रामजल मीणा की कहानी जरूर पढ़िए, ये सभी को प्रेरणा देने वाली है।

जेएनयू में पिछले 5 साल से सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहे रामजल राजस्थान के अत्यंत पिछड़े जिले करौली के गांव भजेरा के रहने वाले हैं। वो बताते हैं कि 2003 में उनकी शादी हो गई थी। उस दौरान घर में तीन बहनों और माता-पिता की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर थी। नतीजा ये हुआ कि उनकी बीएससी की पढ़ाई दूसरे साल में ही रुक गई।

रामजल ने आजतक से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने पिता नथोलीराम के साथ मिलकर मजदूरी करके तीन बहनों की शादी की। अब छोटा भाई 12वीं के बाद  नर्स की पढ़ाई कर रहा है। वो कहते हैं कि 33 साल की उम्र में ही मैंने मानो पूरी दुनिया देख ली। अब रोजी-रोटी के लिए जीएस4 में गार्ड की नौकरी करने लगा था। पिछले पांच साल से यहां हूं। यहां का माहौल मुझे बहुत पसंद आता है। यहां रहते रहते मैंने बीए की परीक्षा 2018 में राजस्थान से पास की। अब एमए का पहला साल चल रहा है। वो कहते हैं कि मेरा बहुत मन था कि किसी तरह जेएनयू के अध्यापकों से पढ़ाई करूं।

रामजल ने बताया कि मैंने यहां एंट्रेंस देकर रशियन लैंग्वेज में एडमिशन लिया है। यहां मुझे क्लास करने की इजाजत मिल गई है। अब मैं कक्षा में पढ़ाई के साथ साथ यहां गार्ड का काम भी करता रहूंगा। वो बताते हैं कि उनके घर में उनकी पत्नी के अलावा तीन बच्चे जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है, वो कहते हैं कि मेरे बच्चे भी पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं। मैं बस यही चाहता हूं कि किसी भी तरह मैं अपने बच्चों को दिल्ली में अच्छी शिक्षा दिला सकूं।

ऐसे की तैयारी 
वो बताते हैं कि 8 से 10 घंटे की ड्यूटी के दौरान वो अपने साथ किताबें रखते थे। थोड़ा सा भी समय निकला तो बस पढ़ाई में जुट जाते थे। इसी का नतीजा ये हुआ कि कुछ प्रोफेसर और छात्र उन्हें प्रोत्साहित करने लगे। इसी प्रोत्साहन की ताकत से उन्होंने एंट्रेंस का फॉर्म डाल दिया। राजमल कहते हैं कि जब मैंने देखा कि मेरा नाम आ गया है तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

आईएएस बनना है सपना 
रामजल का कहना है कि मैं चाहता हूं कि जेएनयू से पढ़ाई पूरी करके आईएएस की तैयारी करूं। मेरा सपना आईएएस अफसर बनकर देश सेवा करने का है। इसके अलावा मैं अपने बच्चों और माता-पिता को भी अच्छी सुविधाएं देना चाहता हूं। वो बताते हैं कि किस तरह उन्होंने पिछले महीने पिता की बीमारी के लिए 20 हजार रुपये कमाकर दिए। वो कहते हैं कि मेरे पास मेहनत करने और पढ़ाई के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

नहीं चाहता घर में कोई मजदूरी करे 
रामजल ने 12वीं की कक्षा अच्छे नंबरों से पास की थी। वो साइंस स्ट्रीम में थे लेकिन बीएससी सेकेंड इयर में थे तभी 2003 में शादी हो गई थी। फिर बच्चों की जिम्मेदारी भी उन पर आ गई। वर्तमान में उनकी एक बेटी नाइंथ और छोटी बेटी सेवेंथ में है। सबसे छोटा बेटा चौथी कक्षा में है। वो कहते हैं कि उनके तीनों बच्चे पढ़ने में बहुत अच्छे हैं। मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे या घर में कोई मजदूरी करे।

बता दें कि बीते माह जून में देश भर से लाखों लोगों ने जेएनयू की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था। इनमें से सभी उत्तीर्ण नहीं हो पाए, लेकिन इन सबके बीच सफलता पाने वाले रामजल मीणा ने ये साबित कर दिया है कि सफल होने के लिए संसाधनों से ज्यादा जज्बे की जरूरत होती है। रामजल कहते हैं कि पढ़ने की वाकई कोई उम्र नहीं होती। मैं अपने बच्चों के सामने भी उनके साथ पढ़ाई करने में कोई शर्म महसूस नहीं करता। क्योंकि पढ़ाई ही इकलौता ऐसा टूल है जो इंसान की किस्मत पलट सकता है।

By #AARECH