Breaking
19 Mar 2025, Wed

नई दिल्ली

नोयडा के जेवर में एक्सप्रेस-वे पर हुए वहसीयाना कांड की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए। इस कांड में शामिल हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को मदद करने के साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ये सभी मांग एसडीपीआई ने सरकार से की हैं। एसडीपीआई का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ निजामुद्दीन खान के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला और उन्हें मदद का पूरा भरोसा दिया।

इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ आईए खान और शोध छात्र जाबिर भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिलाया कि दुख की इस घड़ी में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इन्डिया पूरी तरह उनके साथ है। पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिये पार्टी हर संभव प्रयास करेगी। डॉ निज़ामुद्दीन ने कहा कि यूपी में जब सो बीजेपी की सरकार बनी है तब से पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल हैं।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इन्डिया के नेशनल क्वर्डीनेटर डॉ निजामुद्दीन खान को पीड़ित परिवार ने बताया कि 24-25 मई की रात में दिल्ली से मात्र 70 किमी की दूरी पर जेवर- बुलन्दशहर राजमार्ग पर हत्यारों ने हत्या, लूटपाट और चार महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया। इसके साथ ही बदमाशों की गोली के शिकार हुए शकील कुरेशी के भाई वकील अहमद, वृद्ध पिता हिब्बू, 15 वर्षीय पुत्र समीर सहित घटना के समय शकील अहमद के साथ रहे उनके बहनोई शफीक अहमद ने घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।