खेतासराय, जौनपुरः
अज़ीम सिद्दीकी
स्थानीय थाना क्षेत्र के पोरईकलां गांव में बीती रात गांव के बाहर ट्यूबवेल पर रहकर खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ की जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई तथा साक्ष्य छुपाने के लिए उसकी डेड बॉडी को लगभग एक किलोमीटर दूर दूसरे ट्यूबवेल पर जला दिया गया। सुबह खेत की रखवाली करने गांव का एक युवक खेत गया जहां पर ट्यूबवेल के समीप अधेड़ युवक की अधजली नग्न अवस्था में लाश देखी। उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक खेतासराय, क्षेत्राधिकारी शाहगंज तथा फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुँच कर सुराग लगाने के कोशिश की लेकिन कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव का निवासी रामवृक्ष चौरसिया पुत्र भगवानदास 45 वर्ष अपने गांव के बाहर स्थित ट्यूबवेल पर रहकर खेत की रखवाली कर रहे थे। शुक्रवार की देर शाम खाने के समय जब घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया, लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चल सका। थक-हार परिजनों ने इसकी सूचना डायल 100 को दे दी थी। इसी बीच रात में उक्त युवक की निर्मम हत्या कर दी गई तथा साक्ष्य छुपाने के लिए हत्यारों ने युवक को ट्यूबवेल से लगभग एक किलोमीटर दूर गांव निवासी गुड्डू गौड़ के ट्यूबवेल के पास लाश को जलाकर साक्ष्य छुपाने के प्रयास किया गया। सुबह होते ही कौन जानता था कि रामवृक्ष के परिजनों के लिए वो दुखो भरी सुबह होगी।
उसी गाँव के निवासी गुड्डू गौड़ सुबह अपने खेत की रखवाली के लिए गांव से बाहर अपने ट्यूबवेल पर गया तो अधेड़ की हत्या कर अधजली नग्न अवस्था मे लाश देख दंग रह गया। उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा गाँव हड़कम्प मच गया। ख़बर पाकर रामवृक्ष के परिजन भी मौके पर पहुँच गए अधजली लाश में अधेड़ की हाथ मे छः अंगुली देख कर परिजनों ने रामवृक्ष के रूप में शिनाख्त कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा हमराहियों के साथ पहुँच गए।
उधर सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव भी पहुँच गए। घटना की सुराग लगाने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम पहुँच कर घटना की छानबीन शुरू किया जिसमें खून से लथपथ गमछा पास के बाजरे के खेत में तथा थोड़ी दूरी पर जूता व लाठी बरामद हुआ। जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि अधेड़ की पहले हत्या फिर उसके शव को जलाकर साक्ष्य नष्ट करने का प्रयास किया गया है।
घटना के तह तक जाकर पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने पीड़ित परिजन को विश्वास दिलाया है कि एक सप्ताह के अन्दर घटना का खुलासा कर आरोपी जेल के सलाखों के पीछे होंगे। अधेड़ की हत्या की क्या वजह रही यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।