सिद्धार्थनगर, यूपी
डुमरियागंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सांसद जगदम्बिका पाल ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की ।उन्होंने गठबन्धन बसपा प्रत्याशी आफताब आलम को लगभग 1,05,413 वोटों से हराया।
डुमरियागंज से जगदंबिका पाल 2004 के चुनाव में पहली बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप चुनाव लडे थे लेकिन बीएसपी प्रत्याशी हाजी मोहम्मद मुकीम से चुनाव हार गये थे। 2009 चुनाव में उन्होंने हार का बदला ले कर हाजी मोहम्मद मुकीम को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी। 2014 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गये। बीजेपी ने डुमरियागंज से प्रत्याशी बनाया और दूसरी बार जीत दर्ज की।
मिली जानकारी के अनुसार इस चुनाव मे जगदम्बिका पाल को तकरीबन 4,92,253 मत मिले। जबकि गठबन्धन प्रत्याशी आफताब आलम को लगभग 3,86,932 वोट ही मिले। कांग्रेस प्रत्याशी डा. चन्द्रेश उपाध्याय को 60,549 मत ही मिल सकें।
इस बार चुनाव मे डुमरियागंज सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस सीट पर भाजपा, बसपा व कांग्रेस प्रात्याशी के बाद सबसे ज्यादा वोट नोटा को मिले। इसके अलावा पीस पार्टी के मोहम्मद इरफान को लगभग 5765 वोट ही मिले।
प्रत्याशी जगदम्बिका पाल की शुरू से भाजपा के खेमे में उत्साह का महौल रहा। नव निर्वाचित सांसद जगदम्बिका पाल को बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा, इस सफलता पर भाजपा कार्यकर्ता व सांसद पाल के समर्थक जश्न में डूबे हुए है।
– फरियाद मेकरानी