डॉ वक़ार शाह के अधूरे काम को पूरा करना मेरी ज़िम्मेदारी: रूबाब सईदा

अब्दुल अज़ीज़

बहराइच, यूपी
यूपी के मिशन- 2017 को फतह करने के लिये समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह कमर कस ली है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। इसी आयोजन के तहत बहराइच नगर विधान सभा क्षेत्र के चिलवरिया में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री डॉ वक़ार अहमद शाह की पत्नी और पूर्व सांसद रूबाब सईदा मौजूद थी।

इस विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा ज़रीना उस्मानी, विशिष्ठ अतिथि प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री बंशीधर बौद्ध और कार्यक्रम प्रभारी विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा शामिल हुई। इस मौके पर परिवहन राज्य मंत्री यासर शाह की पत्नी मारिया शाह भी उपस्थित रहीं।

कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद रूबाब सईदा ने कहा कि समाजवादी सरकार की हुकूमत में प्रदेश ने विकास की बुलंदियों को छुआ है। इन्हीं विकास कार्यों की बदौलत और 2017 में सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमारे युवा सीएम ने जो कहा था उसे पूरा करके धरातल पर दिखा दिया।

रूबाब सईदा ने कहा कि हज़ारों बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराये गये। नौजवानों को शिक्षित कर विकास की धारा से जोड़ने के लिए लैपटॉप योजना के तहत आधुनिक तकनीक से रूबरू कराया गया। दूसरी तरह हमारी बेटियों के कल को संवारने के लिए कन्या विद्याधन और बेरोजगारी भत्ते जैसी तमाम हितकारी योजनाओं को लागू किया गया। प्रदेश की बदहाल बिजली व्यवस्था में सुधार, गाँव-गाँव तक आवागमन के साधन के साथ-साथ मजदूरों के जीवन यापन के लिए आर्थिक सहायता और निः शुल्क साईकिल वितरण जैसी महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित कर सूबे के हर तबके के लोगों की तरक्की और विकास का जो बिगुल बजाया गया वो पहले कभी भी सम्भव नही हो सका।

बहराइच विधान सभा क्षेत्र की जनता का स्वागत करते हुए रूबाब सईदा ने कहा कि ये मेरी कर्मस्थली है। यहां से मुझे और मेरे परिवार को हमेशा आपका प्यार और स्नेह मिलता रहा है। इसकी बदौलत अपने मुझे सांसदी का सफर कराया और मेरे पति डॉ वक़ार शाह को 1993 से लगातार विधान सभा के रास्ते उत्तर प्रदेश की सरकार तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से आपके नेता डा वक़ार शाह अपनी बीमारी की वजह से आप के सामने नही आ सके हैं। उन्होंने कहा कि उनके विकास के काम बराबर किये जा रहे हैं। रूबाब सईदा ने कहा कि एक पत्नी के नाते डॉ वकार शाह के अधूरे कामों और सपनों को पूरा करना हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है। इसे मैं अपनी आखिरी साँस तक करती रहूंगी।

परिवहन मंत्री यासर शाह की पत्नी मारिया ने कहा कि सीएम अखिलेश आज के नौजवानों की आशा हैं। हम सब समाजवादी सिपाहियों को सीएम की आशाओं का सम्मान करना है। हम आप सब मिलजुल कर अखिलेश सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है और आने वाले 2017 के चुनाव के लिये मैदान तैयार करना है। हम समाजवादी सिपाही उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सीएम के सपनों को साकार करने के लिये आज से बूथ स्तर से लेकर वाली मोहल्ले में जा कर अपने दायित्वों का निर्वहन शुरू कर दें और दुश्मनों को मुंह तोड़ सबक दे जो उत्तर प्रदेश के विकास में बाधाएं पैदा कर रहे हैं।

इस सम्मेलन को महिला आयोग की अध्यक्षा ज़रीना उस्मानी, लीलावती कुशवाहा, समाज कल्याण मंत्री बंशीधर बौद्ध, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव, ज़फ़र उल्ला बन्टी आदि ने भी सम्बोधित किया। इस सम्मेलन में पास पड़ोस के सपा कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।