Breaking
8 Oct 2024, Tue

येरूशलम (फिलस्तीन) ।

विवादित गाज़ा पट्टी सीमा के पास इज़रायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे फिलीस्तीनियों पर इजरायली सेना की भारी गोलीबारी की। सेना की इस गोलीबारी में दो किशोर समेत छह फिलीस्तीनी नागरिक मारे गये। इस दौरान हुए भीषण झड़प में 210 लोग घायल हो गये।

फिलस्तीनी मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल कुद्रा के हवाले से स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता अशरफ ने बताया कि दक्षिणी गाज़ा में खान युनिस में सीमा के पास 12 साल के नासीर मोसरबीह को सेना ने सीधे गोली मार दी। इसके अलावा मध्य गाज़ा में अल बुरेजी के पूर्वी इलाके में इज़रायली सेना की गोलीबारी में 14 साल के मोहम्मद अल हउम की गोली लगने से मौत हो गयी।

रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा सीमावर्ती इलाके में प्रदर्शन के दौरान इज़रायली सेना की गोलीबारी में चार अन्य लोग भी मारे गये। इसके अलावा झड़प के दौरान घायल 210 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इजरायली सेना के मुताबिक सीमा के विभिन्न स्थानों पर 20 हजार से अधिक फिलस्तीनी एकत्र हो गये थे। अलग-अलग स्थानों पर एकत्र प्रदर्शनकारी सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

फिलीस्तीनी नागरिक 30 मार्च से गाज़ा सीमा के पास साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान इज़रायली सेना की गोलीबारी में अब तक 193 फिलीस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। इनमें अधिकांश लोग प्रदर्शन के दौरान सेना की सीधी फायरिंग में मारे गए जबकि कुछ लोग हवाई हमलों तथा टैंक की गोलाबारी में मारे गये हैं।