Breaking
16 Jun 2025, Mon

इशरत जहां मामले के दस्तावेज़ गुम: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इशरत जहां इनकाउंटर मामले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज उनके मंत्रालय से गुम हो गया है। गृह मंत्री ने ये बात लोक सभा में जवाब देते हुई कही।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लश्कर-ए-तैयबा की कथित आतंकवादी महिला जो 15 जून, 2004 में एक इनकाउंटर में पुलिस ने मार दिया था। लोक सभा में शार्ट ड्यूरेशन डिस्कशन में बहस का जवाब देते गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि 2009 में गृह सचिव ने अटॉर्नी जनरल को जो दो पत्र लिखे थे वो गुम हो गये हैं। तब अटॉर्नी जनरल ने इस मामले के संबंध में दो हलफनामों पुनरीक्षित किया था। अब वह हमारे पास भी उपलब्ध नहीं हैं |

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि हलफनामों को तत्कालीन गृह मंत्री के हस्तक्षेप पर सही किया गया था। लगता है कि अब इस मामले में राजनीति तेज़ होगी।