Breaking
7 Feb 2025, Fri

BJP के पूर्व नेता ने कहा- मोदी झोला साथ लेकर जाए केदारनाथ, अपने कर्मों की माफी मांगें

IP SINGH TARGET PM MODI ON KEDARNATH TOUR 1 17051

लखनऊ, यूपी

अपने ट्वीट को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले बीजेपी के पूर्व नेता औक मौजूदा समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। आईपी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं। पीएम मोदी झोला लेकर चले जाएं और किसी गुफा में बैठ जाएं।

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा “नरेंद्र मोदी रविवार को केदारनाथ धाम भोले बाबा के दर्शन करने जा रहे हैं, मेरा उनसे अनुरोध है कि अपना झोला साथ लेकर जाएँ और गुफा में बैठकर केदारनाथ बाबा से अपने कर्मों के लिए क्षमा माँग कर उधर ही से हिमालय की ओर निकल जाएँ। ”

आईपी सिंह पहले बीजेपी में थे। लेकिन केंद्र में मोदी सरकार और यूपी में योगी सरकार के बनने के बाद वो लगातार उपेक्षित चल रहे थे। पार्टी में उन्हें न तो कोई पोस्ट मिली थी और न ही पद। ऐसे में उन्होंने पार्टी में रहते हुए आज़मगढ़ से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के एलान को स्वागत किया। इसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बाद में उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ कई पोस्ट लिखी।