Breaking
18 Jan 2025, Sat

जौनपुर, यूपी

भारत की आज़ादी की 73वीं वर्षगांठ (स्वतंत्रता दिवस) क्षेत्र में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों तथा स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया। स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षण संस्थानों में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश की आज़ादी में अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले भारत माता के वीर सपूत अमर शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया गया।

INDEPENDENCE DAY CELEBRATED WITH GREAT ENTHUSIASM IN JAUNPUR 5 160819

INDEPENDENCE DAY CELEBRATED WITH GREAT ENTHUSIASM IN JAUNPUR 4 160819

गुरुवार की प्रात: राष्ट्रीय पर्व 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद दरबानीपुर जौनपुर क़ासमी (फॉउंडेशन द्वारा संचालित) में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आज़ादी के मतवालों की क़ुर्बानियों को याद करके उनको खिराज-ए-अक़ीदत पेश की गयी। प्रोग्राम की अध्यक्षता जनाब ज़ेड के फैज़ान खान (एडवोकेट, सुप्रीमकोर्ट) ने की। प्रोग्राम का संचालन प्रबन्धक अजवद क़ासमी ने अंजाम दिया।

INDEPENDENCE DAY CELEBRATED WITH GREAT ENTHUSIASM IN JAUNPUR 2 160819

इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में आज़म खान प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सपा, जावेद अज़ीम खान प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल कल्याण समिति उत्तर प्रदेश, कमाल आज़मी, नियाज़ ताहिर शेखू शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी जौनपुर ने भाग लिया। प्रोग्राम के आकर्षण का केंद्र वो छोटे-छोटे बच्चे बने रहे जिन्होंने देशभक्ति पर आधारित मनमोहक प्रोग्राम प्रस्तुत किये।

INDEPENDENCE DAY CELEBRATED WITH GREAT ENTHUSIASM IN JAUNPUR 7 160819

इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा की देश की आज़ादी में हिन्दू और मुसलमानों ने मिलकर लड़ाई लड़ी थी अगर आज़ादी की लड़ाई के समय हमारे बडों नें हिन्दू-मुस्लिम का कार्ड खेला होता तो आजतक भी भारत देश आज़ाद न हो पाता मगर सभी धर्मों के लोग कांधे से कांधा मिलाकर देश को अंग्रेज़ों के चँगुल से आज़ाद कराया और आज हम सब आज़ाद भारत के अंदर चैन की सांस ले रहे हैं और अपने बड़ों की क़ुरबानी को याद करके वही जज़्बा हम सबको अपने अंदर भी पैदा करने की ज़रूरत है कि जब भी देश पर कोई आंच आयेगी हम उसको रोकने के लिए आगे आएंगे।

INDEPENDENCE DAY CELEBRATED WITH GREAT ENTHUSIASM IN JAUNPUR 3 160819

इस अवसर पर शाहनवाज़ खान, आसिफ़ आर एन, अलमास अहमद सिद्दीक़ी सभासद, हाजी ज़ियाउद्दीन पत्रकार, मेराज अहमद राईन पत्रकार, अब्दुल हलीम सिद्दीक़ी, अदनान अंसारी, अयाज़, सरफ़राज़ अंसारी सभासद, सद्दाम हुसैन, शोएब अहमद, दानिश इक़बाल, अबुज़र सभासद, आसिफ़ इंजीनियर, विशाल खत्री, अब्बास रिज़वी, अबसार क़ुरैशी, ख़ालिद जौनपुरी, हारून आज़मी, मुस्तक़ीम आज़मी, दानिश इक़बाल, आमिर क़ुरैशी, डॉक्टर अबुलखैर आदि उपस्थित रहे।

By #AARECH