Breaking
22 Jan 2025, Wed

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सरकारी स्कूल में हिजाब पहनकर पढ़ाई चलती है, न हिंदू छात्राओं को आपत्ति न किसी की रोक

एक तरफ हिजाब को लेकर देशभर में राजनीति गरमाई है तो वहीं महाकाल की नगरी उज्जैन के सरकारी स्कूल में छात्राएं हिजाब पहनकर पढ़ने जाती हैं। इस स्कूल में मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर जाती हैं जिस पर न तो हिंदू छात्राओं को आपत्ति है और न ही उन्हें हिजाब नहीं पहनने के लिए किसी ने रोका है।

उज्जैन के शासकीय सराफा कन्या स्कूल में 600 छात्रा पढ़ती हैं जिनमें से करीब 25 फीसदी मुस्लिम समुदाय की हैं। देशभर में हिजाब पर मचे बवाल के बाद भी इस स्कूल की छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से किसी ने नहीं रोका। वे आज भी हिजाब पहनकर ही आ रही हैं और स्कूल के भीतर क्लास में भी हिजाब पहने रहती हैं। इन्हें न तो पहले किसी ने टोका और न हीं अभी विवाद गरमाने पर ही किसी ने रोका।

मुस्लिम छात्राओं ने कहा किसी को आपत्ति नहीं
स्कूलक की 12वी कक्षा की छात्रा अदीबा खान, शाइजा खान व जुलेखा खान का कहना है कि उन्हें कभी किसी ने हिजाब पहनने से नहीं रोका। स्कूल के स्टाफ या उनके साथ पढ़ने वाली छात्राओं ने भी इसके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं की।  उल्लेखनीय है कि शासकीय सराफा कन्या स्कूल चारधाम मंदिर के पास है और उज्जैन के कई अन्य स्कूलों धान मंडी, विजयाराजे कन्या विद्यालय, क्षीरसागर कन्या विद्यालय व दशहरा मैदान स्कूल में भी मुस्लिम छात्राएं इसी तरह हिजाब पहनकर आती हैं। अभी तक यहां हिजाब पर कभी तनाव की स्थिति नहीं बनी है।