Breaking
17 Jun 2025, Tue

JNU मुद्दे के लिए एक टीवी चैनल है जिम्मेदार: ग़ुलाम नबी आज़ाद

नई दिल्ली

उच्च सदन राज्यसभा में कार्रवाई के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने देश में नेशनालिस्ट शब्द पर चल रही बहस के परिपेक्ष में कहा कि देशभक्ति की परिभाषा हमें न समझाएं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा नया नया मुल्ला प्याज़ ज़्यादा खाता है। ये मिसाल देते हुए नेता प्रतिपक्ष ग़ुलाम नबी आज़ाद ने राज्यसभा में जेएनयू और रोहित मुद्दे पर चर्चा के दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार के राष्ट्रवाद पर चुटकी ली। 

ग़ुलाम नबीं आज़ाद ने कहा कि हमें राष्ट्रवाद मत सिखाइये, जो गुनाहगार हैं उन्हें पकड़िये लेकिन अहमद की टोपी महमूद के सिर मत डालिये। बहस के दौरान आज़ाद ने देशद्रोही नारे लगाने के मुद्दे पर कहा कि ये सिर्फ टीवी चैनल की करामात है।

ग़ुलाम नबी आज़ाद ने बिना नाम लिए एक टीवी चैनल का ज़िक्र भी किया, और कहा कि उन्होंने देश को तोड़ने की कोशिश की है। देशद्रोह का मुकदमा चैनल पर चलना चाहिए। वहीँ टीएमसी नेता ने भी जेएनयू मुद्दे के लिए मीडिया की गलत बयानबाजी को ज़िम्मेदार ठहराया।