Breaking
21 Jan 2025, Tue

लाखों अकीदतमंदों की मौजूदगी में बाले मियां का उर्स सम्पन्न

अब्दुल अज़ीज़

बहराइच, यूपी
हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल दरगाह हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाजी रह उर्फ़ बाले मियां की 1014वां सालाना उर्स परम्परागत ढंग से श्रद्धापूर्वक सम्पन्न किया गया। उर्स (मेला रजब) पांच दिनों तक चलता है। इसका मुख्य आकर्षण कुल शरीफ सुबह बाद नमाज़ फ़ज्र शुरु हुआ, जो करूब 9 बजे तक चलता रहा। दरगाह शरीफ के शाही इमाम मौलाना अरशदुल कादरी की दुआ के साथ सम्पन्न किया गया।

इस शाही उर्स में शिरकत करने के लिये नगर समेत जनपद और उसके पास पड़ोस के अलावा लखनऊ, कानपुर, बस्ती, देवरिया, आजमगढ़, सुल्तानपुर, गोरखपुर, खलीलाबाद, दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद समेत देशभर से आये लाखों अकीदतमंद लोग शामिल हुए। 9 अप्रैल से शुरू हुये इस उर्स के मेले में आल इंडिया नातिया मुशायरा, दीनी तकरीरें, बच्चों के दीनी मुकाबले, कव्वाली और पुरस्कार वितरण के अलावा अन्य कई प्रोग्राम आयोजित किये गये।

कुल शरीफ के कार्यक्रम में अकीदतमंदों ने आस्ताने आलिया पर पहुंच कर जहाँ अपनी अक़ीदतमन्दी का नज़राना पेश किया वही फ़ज्र की नमाज के पहले से ही लोग आस्ताने के किला नुमा बने परिसर में पहुंच कर अपनी अपनी जगह लेकर तिलावते कलाम पाक में मुब्तिला हो गये। हालात यह रहे कि किले के अंदर जमीन से लेकर वहां बने भवन की छतों तक लोगों का हुजूम रहा। कहीं भी तिल रखने की जगह नहीं रही। इस तरह इस कुल शरीफ में औरत, मर्द सभी तरह के अकीदतमंद शामिल रहे।

तिलावते कलाम पाक के खत्म होने के बाद कुल शरीफ की रस्म अदायगी से पहले शाही इमाम मौलाना अरशदुल कादरी की निज़ामत में मुम्बई से आये आलिमे दीन मौलाना मकबूल अहमद, मुफ़्ती हाशिम कानपुरी, मौलाना निजामुद्दीन देवां शरीफ, मौलाना मोईनुद्दीन और मौलाना कादरी वगैरह ने सीरते पाक, पैगाने इंसानियत, पैगामे वहदानियत और शख्सियतें गाजी पर वाज़ बयान किया गया। इस प्रोग्राम का बकायदा आगाज कारी अब्दुल खालिक साहब की तिलावत-ए-कुरआन की आयतों से किया गया।

इसके अलावा शरीफ सिबतेन रज़ा, शब्बीर मसउदी, जामिन अली आदि ने नात-ए-पाक का नज़राना पेश किया। प्रोग्राम के खात्मे पर मौलाना अर्शदुल क़ादरी ने कुल शरीफ कराने की रस्म अदा की। इसमें इनके साथ मौलाना हाजी गुल मोहम्मद, मौलाना अब्दुल अज़ीज़ नईमी, कारी इब्राहीम, कारी अब्दुल ख़ालिक़, मसउद अली, अनवर अली वगैरह भी शामिल रहे।

इस पूरे कार्यक्रम की सदारत के फ़रायज़ को प्रबन्ध समिति के सदर सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट ने अदा किया। इस मौके पर कमेटी के अन्य लोगों के अलावा बक़ा उल्ला ठेकेदार, अ. रहमान ” बच्चे भारती”, आसिफ किरमानी, नगर पालिका चेयरमैन हाजी रेहान खान, एमएलसी हाजी इमलाक खान, मोहम्मद अली ठेकेदार, सभासद चाँद बाबू, अज़मत उल्ला गिरदावर, अकरम एडवोकेट, दिलशाद अहमद वकील, मो वसीम मेकरानी, मक़सूद रायनी, सैय्यद अली, मो खालिद, नूर अहमद, मौलाना मो उमर मौलाना मुसाब खां, अब्दुल मन्नान, तेजे खां, नदीम मन्ना, लड्डन नेता आदि के अलावा दरगाह के खुद्दाम भी मौजूद रहे।