Breaking
4 Dec 2024, Wed

गोरक्षकों द्वारा मारे गए उमर के घर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी, साथ में रोज़ा खोला

IMRAN PRATAPGARHI MEET UMAR FAMILY IN ALWAR 1 010618

अलवर, राजस्थान

मशहूर युवा शायर इमरान प्रतापगढ़ी एक नए मिशन पर हैं। इमरान अपने साथियों के साथ राजस्थान में मोब लिंचिग में मारे गए उमर के घर पहुंचे। इमरान उमर के परिवार वालों से मिले। उसके बाद अपने साथ ले गए सामान से परिवार के साथ बैठ कर वहीं रोज़ा खोला। इमरान प्रतापगढ़ी ने परिवार के लोगों से बात की और परिवार के सदस्यों के लिए ईद के मौके पर अपने साथ ले गए उपहार को दिया।

उमर के परिवार वालों के लिए एक ऐसा अहमसास था जिसका बयान वो नहीं कर पा रहे थे। परिवार की महिलाएं इमरान प्रतापगढ़ी से लिपट कर रोने लगी। घर के हर सदस्य को मरान और उनके साथियों ने ढांढ़स बढ़ाया और आगे भी मदद करने की बात कही। इमरान प्रतापगढ़ी ये मुहिम काबिले तारीफ है र ऐसी मुहिम जारी ऱकना चाहिए।

IMRAN PRATAPGARHI MEET UMAR FAMILY IN ALWAR 3 010618
इमरान प्रतापगढ़ी मोहम्मद उमर की बीवी और उनके बेटे के साथ

इमरान फ्रतागढ़ी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “कल की इफ़्तारी घर से सैकडों मील दूर राजस्थान में हुई, रूह को सुक़ून देने वाली इफ़्तारी ! गाय के नाम पर पत्थरों से कूँच कूँच के मार दिये गये मोहम्मद उमर याद ही होंगे आप सबको, हम दोस्तों ने सोचा कि एक इफ़्तारी उनके बच्चों के साथ की जाये ! कल ईद के कुछ तोहफ़े और इफ़्तारी का कुछ सामान लेकर बिन बताये हम लोग हाज़िर थे राजस्थान के एक गॉंव “घाटमीका” में!”

इमरान ने आगे लिखा है कि “मरहूम उमर साहब की मॉं ने दोनों हाथ सर पर रखकर दुआयें दीं तो उमर के छोटे छोटे बच्चों की ऑंख में ख़ुशी और हैरत के ऑंसू थे ! मरहूम उमर की बेवा और उनके बुज़ुर्ग वालिदैन के ऑंसू अपने दामन में समेट कर चल पड़ा फिर किसी ऐसे ही एक और सफ़र पर ! मेवात के तमाम दोस्तों से मुआफ़ी……कि आप सबको बिना बताये आपके इलाक़े में आया……..मैं इस सफ़र पर बस मरहूम उमर के बच्चों के साथ रहना चाहता था  दोस्त मक़सूद, हाजी सलाहुद्दीन, हाजी अल्ताफ़, सद्दाम और मेरे साथ सफ़र करके गये सब दोस्तों का बेहद शुक्रिया !

IMRAN PRATAPGARHI MEET UMAR FAMILY IN ALWAR 2
गोरक्षकों द्वारा मारे गए मोहम्मद उमर के पिता के साथ इमरान प्रतापगढ़ी

 

क्या था उमर का मामला
राजस्थान के अलवर ज़िले के रामगढ़ इलाके में 10 नवंबर 2017 को एक व्यक्ति की हत्या की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बाद में मारे गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद उमर के तौर पर हुई। इस मामले में कहा गया कि गोरक्षकों ने ही इस हत्या को अंजाम दिया था।