Breaking
10 Oct 2024, Thu

सदफ जाफर के समर्थन के लिए इमरान प्रतापगढ़ी ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन

लखनऊ,उत्तर प्रदेश

विधानसभा चुनाव में महज़ दस दिन बचे हैं. कई चर्चित चेहरे भी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने और उनके समर्थन में डोर-टू-डोर कैंपेन करते नज़र आ रहे हैं. CAA, NRC आंदोलन से चर्चा में आई सदफ जाफर को कांग्रेस पार्टी ने राजधानी लखनऊ की मध्य विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है. सदफ जाफर के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन करने मशहूर शायर और कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के नेशनल चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी नज़र आए. लखनऊ की सड़कों पर पैदल निकलें कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रोटोकाॅल के तहत ही डोर-टू-डोर प्रचार किया जाए.