Breaking
3 Dec 2024, Tue

शाहगंज बड़ी मस्जिद के इमाम गंभीर रूप से बीमार, दुआ करें

MAULANA HAMZA QASMI ADDMITTED IN LUCKNOW HOSPITAL 1 030418

लखनऊ, यूपी

जौनपुर ज़िले की शाहगंज तहसील की बड़ी मस्जिद के इमाम इस वक्त गंभीर रूप से बीमार हैं। इमाम मौलाना हमज़ा ख़ान कासमी इस समय लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज कर रहे डाक्टरों के मुताबिक उन्हें फेफड़े में इंफेक्शन हैं और साथ ही उनका दिल सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। तीन दिन पहले इमाम मौलाना हमज़ा ख़ान कासमी को इमरजेंसी में लखनऊ लाया गया था।

68 साल के मौलाना हमज़ा ख़ान कासमी का इलाज़ लखनऊ के महानगर में मौजूद मिडलैंड अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीपी सिंह के ज़ेरे-निगरानी में चल रहा है। इससे पहले उन्हें सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौलाना हमज़ा कासमी की तबियत में फिलहाल थोड़ा सुधार हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें रेस्ट की ज़रूरत है। अभी फिलहाल वो अस्पताल में रहेंगे।

मौलाना हमज़ा ख़ान कासमी शाहगंज की बड़ी मस्जिद के इमाम हैं। इसके साथ ही वो मदरसा बदरुल इस्लाम के मोहतमिम भी हैं। वो लपरी गांव के रहने वाले हैं। मौलाना हमज़ा कासमी काफी सालों तक सऊदी अरब और कतर में रहकर इमामत करते रहे। आज अस्पताल में उनसे गुरैनी के प्रधान रियाज़ खान, पत्रकार शारिक ख़ान ने मुलाकात की और हाल- चाल लिया।

मौलाना हमज़ा ख़ान कासमी का मोबाइल नंबर-
094511 49803

2 thoughts on “शाहगंज बड़ी मस्जिद के इमाम गंभीर रूप से बीमार, दुआ करें”
  1. फोटो नोनारी के हाफिज क़मरुद्दीन की लगा रक्खी है और खबर मौलाना हमजा की लिख रहे हो

    1. ये मौलाना हमज़ा ख़ान कासमी साहब ही हैं। वो ही लखनऊ के अस्पताल में भर्ती हैं। उन्ही की खबर लगी है। ध्यान से देखे

Comments are closed.