Breaking
27 Mar 2025, Thu

उलेमा कौंसिल अलीगढ़ के ज़िलाध्यक्ष बने इफराहीन हुसैन

अलीगढ़, यूपी

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने अलीगढ़ में नया ज़िलाध्यक्ष बनाया है। पार्टी ने यहां चौधरी इफराहीम हुसैन को ज़िलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सिराज नईम ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उन्हें न्युक्ति पत्र सौंपा।

इस मौके पर राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सिराज नईम ने कहा कि चौधरी इफराहीम ज़ुल्म और ज़्यादती के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे। वो गरीबोंस बेसहारों और मज़लूमों को उनका हक दिलाएगें। उन्होंने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने और हर विधान सभा में पार्टी को मज़बूत करने के काम करेंगे। सिराज नईम ने आगे कहा कि नये ज़िलाध्यक्ष पार्टी में कर्मठ और जुझारू लोगों को जोड़ेने का काम करेंगे।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मतीउर्रहमान, प्रदेश उपाध्यक्ष तमीम, मंडल अध्यक्ष निसार अहमद, मौलाना अफरोज़ आलम, समीर समेत कई लोग मौजूद रहे।