प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी के घर बुलडोजर चलाए जाने के विरोध में एएमयू में छात्रों ने रविवार शाम विरोध प्रदर्शन किया। आरोपी की बेटी एएमयू वीमेंस कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष रह चुकी है। छात्र मोदी-योगी मुर्दाबाद व इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बिना कोई ज्ञापन दिए छात्रावासों को लौट गए। छात्रों ने चेतावनी दी कि कार्रवाई पर अंकुश नहीं लगा तो आगे भी इसी तरह विरोध मार्च निकालते रहेंगे। जरुरत पड़ी तो बाब-ए-सैयद पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में छात्र आरिफ त्यागी, जैद शेरवानी, सलमान गौरी, इमरान खान मौजूद रहे।
प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के घर गिराने की कार्रवाई रविवार को की गई। उसके घर पर बुलडोजर चलने की सूचना एएमयू पहुंची तो छात्र आक्रोशित हो उठे। छात्र देर शाम बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी कैंटीन पर एकत्रित हुए। वहां से विरोध मार्च निकालते हुए बाब-ए-सैयद पहुंचे। छात्रों ने कहा कि एएमयू छात्र आफरीन के साथ हैं। सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
योगी-मोदी मुर्दाबाद व इस्लाम जिंदाबाद के लगे नारे
विवि कैंपस में छात्रों के विरोध मार्च के दौरान योगी-मोदी मुर्दाबाद व इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाये गये। छात्रों ने धार्मिक नारेबाजी के साथ आफरीन के समर्थन में नारेबाजी की।
कैंपस के बाहर बड़ी संख्या में तैनात रही पुलिस फोर्स
छात्रों के मार्च के दौरान कैंपस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। सीओ श्वेताभ पांडेय के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस व पीएसी अलर्ट रही। छात्रों का प्रदर्शन खत्म होने के बाद पुलिस फोर्स वहां से लौटी।