Breaking
21 Jan 2025, Tue

विश्व हिंदू परिषद की अयोध्या के विवादित परिसर में दीपोत्सव मनाने की मांग किए जाने पर बाबरी के पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि अगर प्रशासन विहिप को अनुमति देता है तो फिर हम भी वहां नमाज पढ़ने की मांग करेंगे। महबूब अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के मुद्दे पर अपने घर में हुई बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। बैठक में करीब 50 से अधिक मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि विवादित परिसर पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश चलता है। अगर प्रशासन वहां पर दीपोत्सव की अनुमति देता है तो यह गलत है।

उन्होंने अयोध्या मुद्दे पर मुस्लिम समाज से कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे। किसी को भी अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

विश्व हिंदू परिषद दीपोत्सव मनाने की अनुमति के लिए मंदिर के रिसीवर कमिश्नर मनोज मिश्र से सोमवार को मुलाकात करेगा।

By #AARECH