Breaking
11 Jul 2025, Fri

अब एक और आईएस अधिकारी के इस्तीफे की खबर सामने आई है।  निति आयोग में तैनात AGMUT कैडर के IAS कशिश मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है , अपने तबादले को लेकर मित्तल ने इस्तीफा दिया है। खबर के मुताबिक उनका तबादला अरूणाचल प्रदेश कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने  इस्तीफा दे दिया ।

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा नहीं है कि पहली बार कशिश मित्तल ट्रांसफर को लेकर नाराजगी जता रहे हैं, साल 2016 में उनका चंडीगढ़ से ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद कशिश ने सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की थी।

कशिश मित्तल के पहले केरल कैडर के IAS कन्नन गोपीनाथन और कर्नाटक के शशिकांत सेंथिल इस्तीफा दे चुके हैं। इन युवा अफसरों ने इस्तीफे के लिए अलग-अलग कारण बताए हैं।

By #AARECH