नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया मिलिया के स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के बाद पुलिस का बल प्रयोग फिलहाल देश की बड़ी चर्चाओं में से एक है। जामिया में घटी हिंसक झड़प को लेकर सोशल मीडिया पर हर कोई अपना विचार रख रहा है। ऐसे में बॉलिवुड सितारे भी आगे बढ़कर इन मुद्दों पर अपनी राय रखी है। फिलहाल जामिया वाले बवाल पर अपने कॉमेंट की वजह से काफी चर्चा में हैं ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी।
This is unreal. We are a secular democracy. This violence that the police have shown in dealing with the students is terrible. Citizens have the right to peacefully protest. @narendramodi @AmitShah Or that is not an option anymore ??
— Huma Qureshi (@humasqureshi) December 16, 2019
हुमा ने एक-एक कर कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आमित शाह से सवाल किया है। हुमा कुरैशी ने अपने ट्वीट के जरिए कहा है, ‘यह सही नहीं है। हमारे पास एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र है। छात्रों के साथ पुलिस जिस तरह हिंसा भरा दुर्व्यवहार कर रही है वह भयानक है। देश के नागरिकों को शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार है। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह, क्या अब कोई ऑप्शन नहीं बचा है?’ हुमा ने अपने इस ट्वीट को पिन टु टॉप कर रखा है।
Is it a peaceful protest @humasqureshi or u become blind
We stand by @narendramodi govt #IsupportCAB2019 pic.twitter.com/lG0s2xs2sp
— Shanu Sharma (@shanu19888) December 16, 2019
हुमा के इस ट्वीट पर कई ट्विटर यूज़र्स ने जवाब दिया है और उन्हें ट्रोल भी किया है। लोगों ने हिंसात्मक विडियोज़ शेयर कर हुमा से ही सवाल किया है कि क्या यही शांतिपूर्ण विरोध है?
Why don’t you just take an axe and start butchering these students ? Order a firing squad ? Aapka zameer hai baki ya marr chuka hai ?? https://t.co/fkQSjMZuxZ
— Huma Qureshi (@humasqureshi) December 16, 2019
हुमा ने पुलिस की कार्रवाई पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तंज भरे लहजे में कहा है, ‘आप कुल्हाड़ी लेकर इन छात्रों को काटना क्यों नहीं शुरू कर देते? आपका जमीर बचा है या मर चुका है?
हुमा ने एक यूज़र को जवाब देते हुए अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है, ‘यह कोई लोकतंत्र का तरीका नहीं है। यह देश की नींव पर हमला है। यह देश को नाजी जर्मनी बनाने की कोशिश है। शर्मा आनी चाहिए…मैं कौन होती हूं…एक दिन आपका जमीर ही आपको खत्म कर देगा।’
This is not a democratic process. This is an attack on fundamentals of India 🇮🇳 An attempt to make India like Nazi Germany . Shame . Who am I … your own conscience will kill you one day . https://t.co/Dswftcaj0q Read . This is called journalism https://t.co/9HCcifNt4k
— Huma Qureshi (@humasqureshi) December 17, 2019
एक यूज़र को जवाब देते हुए हुमा ने कहा है, ‘देश की इकलौती किताब जिसे हम सबको सुरक्षित रखने और बचाने की जरूरत है वह है हमारे देश का संविधान। अपने कट्टरपंथ, पक्षपात और नफरत से ऊपर उठिए। आप लोग देश के दूसरी तरफ से आने वाले अतिवादी और चरमपंथियों से कहीं से भी बेहतर नहीं हैं। ये देश हमेशा से धर्मनिरपेक्ष देश रहा है और इसलिए हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि ये हमेशा धर्मनिरपेक्ष ही बना रहे।’
The only book we ALL need to protect is the Constitution of this country 🇮🇳 Get over your bigotry and hatred .. you are no better than the idiots/extremists from the other side. This country is &always has been a secular nation. And that is why we need to ensure it remains that. https://t.co/Bru300yQD8
— Huma Qureshi (@humasqureshi) December 17, 2019
बता दें कि देश के इस सबसे ताजा और ज्वलनशील मुद्दे पर स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा, राजकुमार राव, ऋचा चड्ढा जैसे तमाम सितारे अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के जामिया नगर इलाके में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और इनमें कोई भी छात्र नहीं है। पुलिस और जामिया प्रशासन दोनों का शुरू से कहना है कि हिंसा में छात्रों का कोई हाथ नहीं था। हिंसा में बाहरी लोग शामिल थे जो आगजनी, तोड़फोड़ के बाद जामिया कैंपस में घुस गए थे। पुलिस पर बिना इजाजत कैंपस में घुसने, स्टूडेंट्स और स्टाफ को पीटने, लाइब्रेरी में तोड़फोड़ करने और आंसू गैस के गोले छोड़ने के भी आरोप लगे थे।