Breaking
19 Mar 2025, Wed

शहीद नगरसेवक सद्दाम के जनाज़े में उमड़ा जनसैलाब

नंदूरबार, महाराष्ट्र

ज़िले के शहादा इलाके में 14 जून को एमआईएम नगरसेवक सद्दाम तेली की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उनके जनाज़े में भारी भीड़ जुटी। इस मौके पर पुलिस ने भारी बंदोबस्त किए थे। पूरे शहर में अब भी तनाव है। पुलिस अधिकारी शहर के हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। इस बीच एमआईएम के एमएलए इम्तियाज़ जलील ने कहा है कि पुलिस किसी भी हाल में 24 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार करें।

नगरसेवक सद्दाम इस इलाके में काफी मेहनत कर रहे थे। उनकी हत्या के बाद एमआईएम ने हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक उनके शव को दफनाने से इंकार कर दिया था। इसका एलान बाकायदा एमएलए इंतियाज़ जलील ने किया था। बाद में वरिष्ठ अधिकरियों की मान-मनौवल के बाद परिवार और पार्टी के लोग सव दफनाने पर राजी हुए। सद्दाम का जनाज़ा जैसे ही उनके घर से निकला पूरा शहर उनके जनाज़े में शामिल हुआ। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस तैनात थी।

परिवार का बुरा हाल
सद्दाम की हत्या के बाद परिवार का बुरा हाल है। उनके मां-बाप का तो रो-रो कर बुरा हाल है। सद्दाम के घर के आसपास के लोग भी काफी सदमे में हैं। दरअसल सद्दाम लोगों की परेशानियों में हमेशा उनके साथ खड़ा नज़र आता था। शायद यहीं वजह उसकी हत्या की बन गई।

कैसे हुई हत्या
मालूम हो कि रमज़ान में पीने के पानी की किल्लत के चलते हुए विवाद में की गई है। बताया जाता है कि रमज़ान में पिछले कई दिनों से शहादा शहर में पीने के पानी की किल्लत चल रही थी। इसी को देखते हुए यहां के स्थानीय एमआईएम कॉरपोरेटर सद्दाम तेली ने लोगों के लिए पानी का टेंकर पहुंचाने का काम कर रहे थे। ये सिलसिला लगातार चल रहा था और एमआईएम कॉरपोरेटर सद्दाम खुद इसकी निगरानी करते थे। इसी दौरान अचानक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सद्दाम तेली पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी मौत हो गई थी।