Breaking
17 Jun 2025, Tue

लखनऊ, यूपी

एमआईएम ने यूपी की राजनीति में अपनी पकड़ को और मज़बूत करने की तैयारी की है। पार्टी की प्रदेश यूनिट ने राजधानी लखनऊ के सबसे व्यस्त और मंहगे इलाके हज़रतगंज में नया केंद्रीय चुनाव कार्यालय बनाया है। पार्टी के इस नये ऑफिस में मीडिया सेंटर, सोशल मीडिया सेंटर समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं।

मालूम हो कि पार्टी का प्रदेश कार्यालय फिलहाल कल्याणपुर के आदिल नगर में हैं। ये शहर के मेन सेंटर से काफी दूर है जिससे मीडिया और दूसरे लोगों का कार्यालय पहुंचना काफी कम होता है। दरअसल पार्टी ने इससे पहले आलमबाग और फिर लालबाग में ऑफिस किराए पर लिया था। एमआईएम नेताओं का इल्ज़ाम है कि प्रदेश सरकार के दबाव की वजह से कार्यालय मालिकों ने खाली करा लिया।

केंद्रीय चुनाव कार्यालय का पता
पार्टी ने हज़रतगंज में शाहनज़फ रोड पर गांधी आश्रम के ठीक बगल में ये चुनाव ऑफिस बनाया है। दरअसल पहले ये पार्टी के महासचिव सैयद रफत रिजवी का आवास था। अब वो कही और शिफ्त हो रहे हैं। पार्टी के महासचिव सैयद रफत रिज़वी ने पीएनएस से खास बातचीत में बताया कि राजधानी के दिल हज़रतगंज में चुनाव कार्यालय होने से पत्रकारों, पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं को काफी सहूलियत होगी।

क्या हैं सुविधाएं
पार्टी के प्रदेश महासचिव सैयद रफत रिज़वी ने बताया कि केंद्रीय चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए मीटिंग के लिए दो हाल, प्रेस कांफ्रेंस के लिए मीडिया सेंटर, सोशल मीडिया के लिए एक हाल मौजूद है। इसके साथ पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं और पदाधिकारियों के लिए गेस्ट हाउस भी मौजूद है। पार्टी के अध्यक्ष के लिए अलग से एक गेस्ट रूम मौजूद है।

कल होगा उद्घाटन
सैयद रफत रिज़वी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी कल सुबह 11 बजे प्रदेश केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के बाद सांसद ओवैसी मीडिया के बात करेंगे और यूपी में हो रहे चुनाव पर अपनी बात रखेंगे।

सैयद रफत रिजवी ने कहा कि एमआईएम ने विधान सभा चुनाव में अभी तक 38 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पार्टी ने इसके लिए काफी पहले से तैयारी की थी। कई सीटों पर हम नंबर एक पर हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी।