Breaking
7 Feb 2025, Fri

अलीगढ़, यूपी

एक तरफ जहां महात्मा गांधी पर आतंकवाद की आरोपी साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर विवाद जारी है, और पीएम मोदी की नाराज़गी के बाद साध्वी प्रज्ञा ने अपना बयान वापस ले लिया हो लेकिन आतंकवादी नाथूराम गोडसे को लेकर हिंदू आतिवादी संगठन बाज़ नहीं आ रहे हैं। अब ज़िले में अखिल भारत हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे का रविवार को जन्म दिवस मनाया। इसके मद्देनजर कार्यालय पर हवन यज्ञ भी किया। इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रही। अब सवाल ये उठता है कि पुलिस की मौजूदगी में ये अतिवादी संगठन कैसे जन्मदिन मना रहे हैं।

मालूम हो कि कथित तौर पर आरएसएस से जुड़े रहे नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या की थी। हत्या से पहले नाथूराम गोडसे ने अपना खतना बी कराया था ताकि इस हत्या के पीछे विवाद को दूसरी तरफ मोड़ा जाए।

अखिल भारत हिंदू महासभा वहीं संस्था है जिसने हाल ही में गई 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन गांधीजी के प्रतीकात्मक पुतले में गोली मारकर हत्या की पुनरावृत्ति की थी। इसके बाद से पुलिस ने हिंदू महासभा के हर कार्यक्रम पर पैनी नजर बनाई हुई है। पर पुलिस ने इन पर अब तक कोई कोर्रवाई नहीं की है।