Breaking
6 Oct 2024, Sun

हिंदू जागरण मंच ने की थी काले झंडे दिखाने की तैयारी, AIMIM नेताओं ने इंदौर में दूसरी बार रद्द की ओवैसी की चुनावी सभा

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के हालिया घटनाक्रम के बाद इंदौर के एक संवेदनशील इलाके में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सभा तीन दिन में दूसरी बार रद्द हो गई। यह सभा नगर निगम चुनावों को लेकर होने वाली थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) दीशेष अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी की सभा पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में रविवार रात होने वाली थी। उन्होंने कहा कि इस सभा के विरोध में हिंदू जागरण मंच की ओवैसी को काले झंडे दिखाने की योजना थी, इसके चलते ओवैसी की पार्टी के नेताओं ने यह सभा रद्द कर दी। बहरहाल, ओवैसी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह उनकी ‘व्यस्ततता के कारण’ इंदौर की चुनावी सभा में शामिल नहीं हो सके और इसके लिए वह अपने समर्थकों से माफी चाहते हैं।

ओवैसी ने समर्थकों से किया यह वादा
एआईएमआईएम प्रमुख ने अपने समर्थकों से वादा किया कि वह नगर निगम चुनावों के बाद इंदौर जरूर आएंगे और उनसे मुलाकात करेंगे। इस बीच, चश्मदीदों ने बताया कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता अपनी घोषणा के मुताबिक जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जुटे और ओवैसी को काले झंडे दिखाने के लिए पंढरीनाथ क्षेत्र की ओर जुलूस के रूप में बढ़ने लगे। चश्मदीदों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने पर्याप्त बल तैनात करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैरिकेड लगा रखे थे।

हिंदू जागरण मंच कर रहा था सभा का विरोध
ओवैसी के खिलाफ तीखी नारेबाजी कर रहे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को पुलिस अफसरों ने उनका वह वीडियो दिखाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इंदौर की चुनावी सभा में शामिल नहीं हो रहे हैं। यह वीडियो देखने के बाद हिंदू जागरण मंच ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया। मंच की शहर इकाई के संयोजक धीरज यादव ने कहा,’चुनावी सभा में ओवैसी के भाषण से इंदौर की शांति भंग हो सकती थी। इसलिए हम उनकी सभा का विरोध कर रहे थे।’

इंदौर में AIMIM ने उतारे हैं चार पार्षद प्रत्याशी
गौरतलब है कि पंढरीनाथ क्षेत्र में ही ओवैसी की गुरुवार रात प्रस्तावित चुनावी सभा भी रद्द हो गई थी। एआईएमआईएम नगरीय निकाय चुनावों से मध्य प्रदेश में अपने चुनावी सफर का आगाज कर रही है और पार्टी ने छह जुलाई को होने वाले इंदौर नगर निगम चुनावों में चार वार्ड में पार्षद पद के उम्मीदवार उतारे हैं। ओवैसी ने गुजरे पांच दिनों में जबलपुर, भोपाल, खंडवा और बुरहानपुर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था।