Breaking
8 Oct 2024, Tue

गुजरात के एक मंदिर के पुजारी और उसके दो रसोइयों के खिलाफ पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल ने एफआईआर दर्ज कराई है। उसका कहना है कि दलित होने की वजह से उसके साथ भेदभाव किया गया। पुलिसवाले का आरोप है कि उसे मंदिर की रसोई में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई और मंदिर से भी बाहर निकाल दिया। यह मामला देवभूमि द्वारका जिले का बताया जा रहा है। दोनों पुलिसकर्मियों ने ये बातें मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को बताईं।

क्या है मामला
शनिवार को देवभूमि द्वारका जिले के भानवड पुलिस स्टेशन के 29 वर्षीय लोक रक्षक पुलिस कांस्टेबल जयेश खारा ने मोती गोप गांव के बाबूभाई पटेल, संजयभाई और हंसगिरी बापू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने उनके खिलाफ भेदभाव किया। जब वह अपना खाना खाने के लिए मंदिर गए थे। शिकायत के आधार पर, जामजोधपुर पुलिस ने आईपीसी धारा 114, 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत तीन लोगों पर एफआईआर को दर्ज की गई है।

पुजारी और रसोइया पर आरोप
हंसगिरि बापू, गोपीनाथ महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी हैं, जो मोती गोप गांव के पास पहाड़ी पर स्थित है। बाबूभाई पटेल मंदिर के रसोई घर में रसोइया हैं और संजयभाई उनके सहायक हैं। शिकायतकर्ता खारा ने कहा कि घटना के दिन, वह जामनगर और देवभूमि द्वारका जिले की पुलिस के ऑटो-रिले केंद्र में तैनात थे, जो गोप पहाड़ी के ऊपर था। शुक्रवार रात को जब खारा मंदिर की रसोई से अपने सहयोगी गागिया के लिए टिफिन लेने गाया तो रसोइया पटेल ने उसकी जाति पूछी। जब उसे पता चला कि खारा दलित है तो पटेल और संजय ने उसे रसोई से बाहर निकालते हुए कहा कि वह मंदिर के बाहर जाकर खाने का इंतजार करे। इस दौरान पुजारी ने भी रसोइयों की बातों का समर्थन किया था।

शिकायत दर्ज, जांच शुरू
मामले में जामनगर जिले के पुलिस उप अधीक्षक (एससी/एसटी सेल) जिग्नेश चावड़ा ने कहा कि हमने मंगलवार को शिकायतकर्ता पुलिस कांस्टेबल के बयान को दर्ज किया। जिसमें  उन्होंने कहा कि उस दिन किसी मुद्दे पर पटेल और संजयभाई के साथ उनकी बहस हुई थी। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि उस बहस के दौरान, दोनों ने शिकायतकर्ता से उसकी जाति के बारे में पूछा था तब उन्हें पता चला कि वह एक दलित है। चावड़ा ने कहा कि वे चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ सबूत मिलने के बाद जाते हम उन्हें गिरफ्तार करने के की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

By #AARECH