Breaking
22 Jan 2025, Wed

मुसलमानों से वोटिंग अधिकार छीने सरकार: बिहार में विपक्ष का हंगामा, बीजेपी विधायक बात पर कायम

मुसलमानों का वोटिंग राइट वाले भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर सियासी गलियारे में हलचल मची है।  दरअसल, विपक्षी दल भाजपा विधायक से माफी मंगवाने पर अड़े हैं। जबकि भाजपा विधायक बचौल ने कहा है कि वे अपने बयान पर कायम हैं। माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा, ‘जो उन्होंने कहा है वह उसपर अब भी कायम हैं. सदन में माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। विपक्ष को जो करना है करे।

बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हुआ है। लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही सूबे का सियासी पारा चढ़ाना शुरू हो गया। भाजपा नेता विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बेतुका बयान दिया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार को मुसलमानों से उनके वोट करने हक वापस ले लेना चाहिए।

वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों को टारगेट करते हुए कहा कि  ये सभी इस्लामिक स्टेट बनाने की अजेंडा के तहत काम कर रहें है। ऐसे में सरकार इनसे मतदान का अधिकार वापस ले ले।