Breaking
8 Oct 2024, Tue

नई दिल्ली,

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सीधे-सीधे बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ज्यादा सीटें जीतती। लेकिन 6 से 7 सीटों पर जहां हम 1 हजार से 1500 वोट के अंतर से जीत रहे थे, बीजेपी ने वहां दोबारा गिनती करवाकर, वो सीटें अपने खाते में डाल दी। जो बीजेपी की आदत रही है।

दिल्ली में प्रेसवार्ता के दौरान आजाद ने कहा कि बीजेपी ने कई राज्यों में ऐसा किया। कई जगह उन्होंने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत भी की लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। एक दूसरे राज्य का जिक्र करते हुए आजाद ने कहा कि हमारे एक कैंडिडेट को पहले राउंड में बहुमत मिला तो वहां मौजूद अधिकारी ने आखिरी राउंड तक रिजल्ट घोषित नहीं किया। जबकि नियम के मुताबिक हर राउंड में रिजल्ट घोषित करना होता है। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को भी की लेकिन 10-12 घंटे बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया, कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आजाद ने हुड्डा और सैलजा की जोड़ी की तारीफ की, जो उन्होंने इतने कम समय में इतना बेहतर प्रदर्शन किया। वे बोले कि हरियाणा में बीजेपी की जो 40 सीटें हैं वे असल में वे 30 से ज्यादा सीटें नहीं जीते हैं। उन्होंने जोड़-तोड़ करके 7 से 8 सीटें बढ़ाई हैं। लेकिन उसके बाद भी जजपा और आजाद उम्मीदवारों की बैसाखियों की जरुरत पड़ी। हरियाणा में यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। जब भी चुनाव होंगे हुड्डा और सैलजा की जोड़ी अच्छे से चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस जीतकर आएगी।

आजाद ने कहा कि बीजेपी की हरियाणा, महाराष्ट्र या जहां-जहां उपचुनाव हुए वहां बीजेपी की पराज्य हुई है। पिछले 6 साल में देश के लोगों को घूमा रहे थे, अब देश के लोग उन्हें घुमाएंगे और पता नहीं कहां फेंकेगे। देश में हवा बदल रही है, नौटंकियों से सरकार नहीं चलेगी।

 

By #AARECH