Breaking
7 Feb 2025, Fri

गया के दिव्यांग मुशीर-उल-हक़ लापता, खोजने में मदद करें

फ़ैसल रहमानी

गया, बिहार
शहर के सिविल लाइन्स थाने के एनायत कॉलोनी का रहने वाला मुशीर-उल-हक़ घर से कहीं लापता हो गया है। उनके पिता वली-उल-हक़ ने बताया कि दिव्यांग मुशीर-उल-हक न तो सुन पाता है और न ही बोल पाता है। वो 26 दिसंबर से लापता है। परिवार वालों ने उसे खोज में कोई कोर-कसर बाक़ी नहीं छोड़ा है। फिर भी उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। दिव्यांग मुशीर-उल-हक के पिता ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं उनका बेटा दिखे तो तुरंत उनको सूचित करें। घर के लोग बहुत परेशान हैं और लगातार लोगों से संपर्क करके उसे तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।

बहुत खोजने के बावजूद मुशीर के नहीं मिलने पर थक हार कर भाई सैफ़-उल-हक़ ने सिविल लाईंस थाने में सनहा में गुमशूदगी का मामला दर्ज कराया है। अपने लिखित आवेदन में सैफ़-उल-हक़ ने बताया कि 26 दिसंबर को लगभग 2 बजे मुशीर ने पड़ोस के एक छोटे बच्चे को डांटा था जिस कारण उसे डांटा गया था। मुशीर उसी वक़्त घर छोड़ कर निकल गया तब से वह लापता है।

अपने लिखित आवेदन में सैफ़-उल-हक़ ने कहा कि मुशीर जन्म से ही मूक-बधिर है। 37 वर्षीय मुशीर की लंबाई 5 फ़ुट 8 इंच है। उन्होंने बताया कि उसका रंग गेहुंआ है। उसने लाल रंग की जैकेट पहन रखी है। सैफ़-उल-हक़ ने लोगों से अपील की है कि दिव्यांग मुशीर-उल-हक का पता चलने पर उन्हें सूचना दें।

दिव्यांग मुशीर-उल-हक के घर का नंबर और पता

09557992669 और 7779863132 पर तुरंत दें।
घर का पता- H. No. A-18, एनायत कॉलोनी, बारी रोड, गया, बिहार