Breaking
8 Feb 2025, Sat

“आज़ाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था, वो भी नाथूराम गोडसे”

KAMAL HASAN ON NATHURAM GODSE 1 130519

थिरूनंतपुरम, केरल

मक्कल नीधि माईम के अध्यक्ष और मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को आज़ाद भारत का पहला ‘हिंदू आतंकवादी’ बताया है। कमल हासन के इस बयान पर जहां कई लोगों ने समर्थन किया है वहीं इसके विरोध में बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कमल हासन को आग से न खेलने की चेतावनी दी है। दरअसल बीजेपी के कई नेता गोडसे की पूजा करते रहे हैं।

कमल हासन ने ये बातें एक चुनावी रैली में कही। वो अरावाकुरीची विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। यहां से उनकी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि ऐसा बयान देकर वो मुसलमानों को वोट देने की अपील नहीं कह रहे हैं।

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कहा, ”मैं इसलिए ऐसा नहीं कह रहा क्योंकि यहां काफी संख्या में मुसलमान हैं. मैं ये बाते गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं. आजादी के बाद भारत के पहले आतंकी हिंदू थे। उसका नाम नाथूराम गोडसे है।”

कमल हासन के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। तमिलनाडु के बीजेपी प्रमुख तमिलसाई सुदंरराजन ने कहा कि वोट पाने का ये खतरनाक तरीका है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”ये बेहद निंदनीय है कि अभिनेता कमल हासन अभी गांधी की हत्या को याद कर रहे हैं और वो इसे हिंदू आतंकवाद का नाम द रहे हैं। अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के जरिए वोट पाने का ये बेहद खरनाक तरीका है। कमल ने हाल में श्रीलंका में हुए ब्लास्ट के बारे में अपनी राय नहीं रखी।”

मालूम हो कि नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दिल्ली के बिड़ला भवन में गांधी जी के पैर छूने के बाद गोडसे ने उनका सीना गोलियों से छलनी कर दिया था।  गोडसे को 15 नवंबर 1949 के दिन फांसी पर चढ़ाया गया था।

कौन था नाथूराम गोडसे
नाथूराम गोडसे का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उसने हाई स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। गोडसे अपने भाइयों के साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से भी जुड़ा था। बाद में उसने ‘हिंदू राष्ट्रीय दल’ के नाम से अपना संगठन बनाया था। गोडसे ने अपना खुद का समाचार पत्र भी निकाला था जिसका नाम ‘हिंदू राष्ट्र’ था।