Breaking
16 Jun 2025, Mon

गोरखपुर व फूलपुर की जीत का पूरा श्रेय BSP सुप्रीमों को: अब्बास अंसारी

ABBAS ANSARI ON BYPOLL ELECTION 1 140318

मऊ, यूपी

बीएसपी के युवा नेता और विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने बड़ा बयान दिया है। अब्बास अंसारी ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमों मायावती जी ने आज देश की साम्प्रदायिक ताकतों को हरा कर हिन्दुस्तान के लिये एक संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब साम्प्रदायिक ताकतें बढ़ने वाली नहीं हैं बल्कि इनके ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम बीएसपी करेगी।

अब्बास अंसारी ने पार्टी अध्यक्ष मायावती को उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने में अति-महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बीएसपी बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि बीएसपी द्वारा समर्थन से ही आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या अपनी-अपनी सीट नही बचा पाये।

अब्बास अंसारी ने कहा कि बीएसपी की हर नीति ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ पर आधारित है। बीएसपी ही ‘समतामूलक’ समाज स्थापित करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में लोक सभा चुनाव में बीजेपी का सफाया होगा।