अज़ीम सिद्दीकी
जौनपुर, यूपी
विश्व में मानवता से बड़ा कोई धर्म नही है। समाज के लिए निस्वार्थ सेवा भाव से त्याग करना ही सबसे बड़ी समाज सेवा है। गरीब मरीजों की मदद करना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है और हम सब इस समाज का हिस्सा हैं। निशुल्क चिकित्सा कैम्प का उद्देश्य है कि गरीब मरीजों का सही उपचार हो। इस कैम्प में आएं मरीजों को जब तक इलाज होगा दवायें निःशुल्क दी जाएंगी। उक्त सब बातें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजक डॉ अनवर खान ने कहीं।
आज के दौर में तरह-तरह की जटिल बीमारियों से आम लोग परेशान है। ऐसे में सही और सस्ता इलाज उन्हें उपलभ्द नहीं हो पा रहा है। ऐसे ही लोगों को बीमारियों से निदान दिलाने के लिए क्षेत्र के गुरैनी चौकिया बाज़ार में एक निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में शाहगंज के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अनवर खान की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। इस कैम्प में भारी संख्या में मरीजों को उचित सलाह देकर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। डॉ अनवर ने बताया कि कि ग्रामीणांचलों में हर महीने ऐसे ही निशुल्क कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इससे गरीबों का दुःख दर्द जानने का मौका मिलेगा।
चिकित्सा कैम्प का आयोजन सोमवार सुबह शुरू किया गया। इसका शुभारम्भ मदरसा रियाजुल उलूम के नाज़िम मौलाना अब्दुर्रहीम ने दुआ पढ़ कर किया। इसमें डॉ अनवर खान, डॉ अनुराग पाण्डेय, डॉ एहतेशाम द्वारा कैम्प में मरीजो को परामर्श देकर निःशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की गई तथा मरीजो को आवश्यक सलाह भी दी गई।
कैम्प में गुरैनी सहित आस-पास के अन्य क्षेत्रों से भारी संख्या में पहुँचे मरीजों ने शिविर का भरपूर लाभ लिया। इसमें कुल 412 मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर मो अजमल, अबुशाद अहमद, मो वारिस, फरहान अख्तर, अरबिन्द कुमार, पिंटू कुमार राव, फखरे आलम, रियाजुल हक़ प्रधान, आदि लोगों ने शिविर में सहयोग किया।