आज़मगढ़, यूपी
ज़िले के बिलरियागंज में CAA, NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके बाद ये मामला अधालत में गया। अदालत ने आज 4 लोगों की ज़मानत दे दी। मालूम हे कि इससे पहले इस मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए मौलाना मोहम्मद ताहिर मदनी को पिछले हफ्ते ही ज़मानत मिली थी।
पीएनएस को जानकारी देते हुए एएमयू छात्रसंघ सचिव हुज़ैफा आमिर रशादी ने बताया कि सभी रिहा होने वालों लोग अपने परिवार के पास पहुंच गए। धिन लोगों की रिहाई हुई है उनमें मो अरकम, यूसुफ, रैय्यान और ज़ियाउर्रहमान शामिल हैं। ये सभी छात्र है जो कि 12वीं और बी-टेक की पढ़ाई कर रहे हैं।
चारों की रिहाई के दौरान राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना ताहिर मदनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट तलहा रशादी, एएमयू छात्रसंघ सचिव हुज़ैफा आमिर रशादी समेत उलेमा कौंसिल के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इनकी रिहाई में उलेमा कौंसिल ने काफी मेहनत की।