Breaking
3 Dec 2024, Tue

BJP के खिलाफ ये फायरब्रांड हिंदू नेता बनाएगा नई पार्टी

PRAVIN TOGADIA PRESS CONFERENCE IN AHMEDABAD 1 160118

बड़ौदा, गुजरात

हिंदुत्व के सबसे फायरब्रांड छवि रखने वाले नेता और विश्व हिंदू परिषद पूर्व अन्तरार्ष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अब चुनाव में उतरने का एलान कर दिया है। तोगड़िया ने रविवार को घोषणा की कि वे 24 जून को अपना नया राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं। तोगड़िया ने नरेंद्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए उस पर अपने वादों से पीछे हटने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया। तोगड़िया यहां प्रेस कांफ्रेंस करके ये बातें कहीं।

प्रवीण तोगड़िया मोदी सरकार के प्रदर्शन को माइनस 25 प्रतिशत की रेटिंग दी और कहा कि पीएम की विदेश नीति बेहद दयनीय है। तोगड़िया ने कहा कि बड़े सपने बेचना ही काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण काम की सत्यता पर आधारित था, जो अभी वास्तव में दिखाई देना बाकी है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी से जुड़े बड़ी संख्या में लोग चकित और परेशान हैं कि मोदी सरकार सैद्धांतिक, सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर कुछ करती नहीं दिखाई दी और कई मौकों पर यू-टर्न ले गई।

प्रवीण तोगड़िया ने सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून पारित कराने, गोवध पर प्रतिबंध लगाने और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाने के साथ देश में यूनिफार्म सिविल कोड लागू कराने की मांग की। मालूम हो कि तोगड़िया ने 14 अप्रैल को तब विहिप का साथ छोड़ दिया था, जब संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए गुड़गांव में हुए चुनाव में उनके समर्थित उम्मीदवार राघव रेड्डी को हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे ने हरा दिया था।