Breaking
6 Oct 2024, Sun

पूर्व सांसद मुनकाद अली ने सपा पर साधा निशाना, बोले-सपा ने वोट लेकर मुसलमानों को किया कमजोर

बहुजन समाज पार्टी किसी एक समाज की नहीं अपितु सर्वसमाज की पार्टी है। आज मुस्लिम समाज की भावनाओं को भड़काकर एक पार्टी द्वारा वोटों को हासिल करने का प्रयास किया जाता रहा है लेकिन प्रदेश में सपा सरकार बनने पर मुसलमानों का कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में मुस्लिम समाज जागरूक हो और बसपा प्रत्याशी ठाकुर अवधेश कुमार सिंह के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाएं। यह बात कासगंज रोड स्थित श्री जीवनी रयल गेस्ट हाउस में बसपा प्रत्याशी ठाकुर अवधेश कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य सेक्टर प्रभारी व पूर्व सांसद मुनकाद अली ने कहीं।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मुनकाद अली ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज की भावनाओं को भड़काकर सपा समाज का वोट हासिल करती है लेकिन समाज की भलाई के लिए कोई काम नहीं करती है। उन्होंने कहा कि 2017 में मुस्लिम समाज सपा के बहकावे में आ गया और सपा को वोट दिया। इस कारण प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। उन्होंने आह्वान किया कि मुस्लिम समाज के लोग दलित समाज सहित सर्वसमाज के लोगों के साथ आकर बसपा प्रत्याशी ठाकुर अवधेश कुमार सिंह को वोट देकर विजयी बनाएं। पूर्व सांसद ने अंत में कहा यदि मुसलमानों ने एकजुट होकर बसपा प्रत्याशी को वोट नहीं दिया तो वह मिट जाएंगे और उनका सबसे ज्यादा नुकसान होगा। सभा में बसपा प्रत्याशी ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने आह्वान किया कि आप लोगों ने आशीर्वाद देकर मुझे विधायक बनाकर लखनऊ भेजा तो मैं वादा करता हूं कि सिकंदराराऊ क्षेत्र का चौमुखी विकास किया जाएगा। इस मौंके पर सूरज सिंह, प्रभारी अलीगढ़ सुरेश गौतम, हुकम सिंह, समान प्रिय रतन, मोहम्मद वारिश कुरैशी, अतीक अहमद, समी अख्तर, मुस्तकीम, डॉ. मुकेश कुमार, रामवीर सिंह, अतीक अहमद साबरी, रवेंद्र यादव, जयपाल सिंह, अशोक कुमार जादौन, जय कुमार, समर सिंह, अर्जन सिंह, रतन लाल, मोहम्मद आकिम, मोहम्मद शमशेर खान, शमशुददीन, मोहम्मद हाफिज, मोहम्मद अल्लानूर, मोहम्मद साहिल हाफिज आदि मौजूद रहे।