Breaking
17 Jun 2025, Tue

बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बड़ा फेरबदल किया है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष रहे आर एस कुशवाहा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह देकर उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को नियुक्त किया। आरएस कुशवाहा को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी है।

इसी के साथ मायावती ने लोकसभा में संसदीय दल का नेता रहे कुंवर दानिश अली को हटाकर श्याम सिंह यादव को यह जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं गिरीश चंद्र जाटव लोकसभा चीफ व्हिप बने रहेंगे। अम्बेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय को लोकसभा में डिप्टी लीडर बना दिया गया है।

जब से बहुजन समाज पार्टी की स्थापना हुई है तब से कांशीराम से लेकर मायावती और मायावती के बाद आरएस कुशवाहा समेत कई प्रदेश अध्यक्ष बने। लेकिन यह पहली बार है जब उत्तर प्रदेश जैसे इतने बड़े राज्य की कमान किसी मुसलमान लीडर के हाथों में सौंपी गई हो। पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली मायावती के उन सिपह सालारों में से हैं जो हर कदम उनके साथ साये की तरह रहते हैं। इसी कारण बसपा सुप्रीमों उन अधिक भरोसा करती हैं। जिसका परिणाम है कि उन्होंने मुनकाद अली को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

By #AARECH