Breaking
17 Jun 2025, Tue

नई दिल्ली

एक तरफ जहां पूरे देश में मोदी की लहर चल रही थी और इस लहर में में विपक्षी दलों के कई धुरंधरों को हार का स्वाद चखना पड़ा। पर ऐसा नहीं है कि इस लहर में हर कोई जीत हासिल कर लिया है। इतनी लहर के बाद भी मोदी सरकार के पांच मंत्रियों का हार का मुंह देखना पड़ा।

सबसे पहले बात करते हैं उत्तर प्रदेश की जहां बीजेपी की लहर ने कई दिग्गज नेताओं को धूल चटा दी। वहीं बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्र सरकार में रेल और संचार मंत्री रहे मनोज सिन्हा को करारी हार का सामना करान पड़ा। वो गाजीपुर लोकसभा सीट से मैदान में थे। मनोज सिन्हा को गाजीपुर सीट पर बसपा उम्मीदवार अफज़ाल अंसारी ने एक लाख से ज़्यादा वोटों से हराया। मनोज सिन्हा का इस सीट से हारना बीजेपी के लिए बड़ा झटका है।

मोदी सरकार में मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी पंजाब के अमृतसर से चुनाव हार गए हैं। हरदीप पुरी को कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला ने करारी शिकस्त दी। वैसे पंजाब में मोदी लहर इस बार भी लोकसभा चुनाव में नहीं दिखाई दी।

महाराष्ट्र से मोदी के मंत्री हंसराज गंगाराम अहिर चुनाव हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार ने हराया। वहीं तमिलनाडु से मोदी के मंत्री पी राधाकृष्णन को कांग्रेस के एच वसंत कुमार से चुनाव हार गए। केरल से मोदी सरकार में मंत्री केजे अल्फोन्स को कांग्रेस के हिबी हिडेन ने धूल चटाई।