Breaking
18 Jan 2025, Sat

नई दिल्ली

देश के नामी संस्थानों में शुमार राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। आग लगने से एम्स में अफरा-तफरी का माहौल है। आग शाम करीब पांच बजे लगी है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट-सर्किट की वजह से लगी है। करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की 34 गाड़ियों की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था, लेकिन एम्स में फिर से आग लग गई। इसके बाद इमरजेंसी को खाली करा दिया गया है। धूं धूं कर इमारत जल रही है। टीचिंग ब्लॉक में शनिवार को दो बार आग लग गई। अब आग तीसरी से होते हुए पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई है।

अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हुईं हैं। बताया जा रहा है कि आग ने विकराल रूप ले लिया है। आग की तेज लपटें और आसमान में काले धुंए का गुबार निकलता दिख रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के करीब एम्स के टीचिंग ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है। आग लगने की वजह से एहतियात के तौर पर इमरजेंसी लैब, वार्ड एबी-1, सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी एरिया और ऑर्थो ऑपरेशन थियेटर को बंद कर दिया गया है।

आग लग जाने के कारण पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। सीढ़ियों और दोनों मंजिलों पर धुएं के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पीसी ब्लॉक आग से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। बी ब्लॉक भी प्रभावित हुआ है।

FIRE BROKE OUT IN AIIMS DELHI NEAR EMERGENCY WARD 3 170819

जिस इमारत में आग लगी है वहां टीचिंग जैसे दूसरे कार्य होते हैं। आसपास की इमारतों को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है। एबी वार्ड (ऑर्थोपेडिक यूनिट) से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

FIRE BROKE OUT IN AIIMS DELHI NEAR EMERGENCY WARD 2 170819

एम्स में आग की लगातार यह तीसरी घटना है। पहले दो बार एम्स के ट्रामा सेंटर में आग लग चुकी है। ये हाल तब हैं जब छह पेज का दो दो बार अलर्ट जारी हो चुका है। सभी विभागों के साथ जिम्मेदार लोगों को शॉर्ट सर्किट की घटनाओं को लेकर अलर्ट पर रखा गया है।

बताया जा रहा है कि आग पहले टीचिंग ब्लॉक के दूसरे मंजिल पर थी, लेकिन अब नीचे और ऊपर भी फैल गई हैं।

By #AARECH