मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश पोस्ट कर धार्मिक वैमनस्यता को बढ़ावा देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक स्थानीय नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कहा कि भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतीश खटीक के खिलाफ सोमवार को यहां के जानसठ कस्बे में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें 153बी और 505 भी शामिल हैं.
खटीक के खिलाफ स्थानीय निवासी अहसान मलिक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई.