Breaking
18 Jun 2025, Wed

बीजेपी नेता के खिलाफ दर्ज हुई FIR अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में

मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश पोस्ट कर धार्मिक वैमनस्यता को बढ़ावा देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक स्थानीय नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने कहा कि भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतीश खटीक के खिलाफ सोमवार को यहां के जानसठ कस्बे में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें 153बी और 505 भी शामिल हैं.

खटीक के खिलाफ स्थानीय निवासी अहसान मलिक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई.