Breaking
20 Apr 2025, Sun

आखिरकार शाहगंज कोतवाल के खिलाफ दर्ज हो गई FIR

FIR REGISTERED AGAINST SHAHGANJ KOTWAL 1 140518

जौनपुर, यूपी

कोर्ट के आदेश देने के बाद आखिरकार शाहगंज कोतवाल प्रशांत कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। कोतवाल के साथ 5 अन्य नामजद और सीसीटीवr फुटेज में दिख रहे पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। मुकदमें में सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

अपराध संख्या 123/18 में दर्ज मुकदमें में कई संगीन धाराएं लगाई गई हैं। इनमें 379, 411, 384, 195, 166, 120बी शामिल हैं। एफआईआर में कोतवाल प्रशांत कुमार श्रीवास्तव के अलावा, शिव प्रकाश वर्मा, मोहम्मद सैफ, विनोद यादव, आशूतोष श्रीवास्तव और सीसीटीवी में दिख रहे पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज हई है।

दरअसल इससे पहले वादी ज़हीरुद्दीन की याचिका पर अदालत ने सीओ को जांच करने के आदेश दिया था। सीओ ने कोतवाल प्रशांत कुमार श्रीवास्तव समेत सभी पुलिस कर्मियों को को जांच में क्लीन चिट देदी थी। अदालय ने इस जांच को नहीं माना और सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबूतों के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। अब देखना ये है कि ज़िले के पुलिस अधीक्षक कोतवाल के खिलाफ कौन सी कार्रवाई करते हैं।