Breaking
16 Jun 2025, Mon

दिग्विजय सिंह ने मदरसे को नफरत फैलाने वाला बताया, FIR दर्ज

हैदराबाद, तेलंगाना

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का विवादों से नाता बन गया है। दिग्विजय सिंह के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। ये मामला मदरसा और आरएसएस संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पर उनके ट्वीट पोस्ट को लेकर पुलिस ने दर्ज किया है। ये मामला हैदराबाद की एस तंजीम ने दर्ज कराया है।

दिग्विजय सिंह ने 22 फरवरी को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर एक पोस्ट डाला था। इस पोस्ट में मदरसे की तुलना आरएसएस के द्वारा चलाए जाने वाले शिशु मंदिर स्कूलों से की गई थी। पोस्ट करते हुए दिग्गी ने लिखा था कि दोनों ‘घृणा’ फैला रहे हैं। दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद दोनों तरफ के लोगों से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी। उनके खिलाफ कई जगह प्रदर्शन भी हुआ था।

इसी मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ हैदराबाद के दबीरपुर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। यहां के निरीक्षक सी वेंकन्ना नाईक ने कहा कि इस बारे में शिकायत मजलिस बचाओ तहरीक के नेता अमजदउल्ला खान ने दर्ज कराई है। निरीक्षक ने कहा, “हमने भारतीय दंड विधान की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है और इसकी जांच चल रही है।” इस धारा के अंतर्गत जानबूझकर घृणास्पद कृत्य, धर्म या धार्मिक मत को आहत कर किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का इरादा के तहत मामला दर्ज किया गया है।