प्रतापगढ़, यूपी
ज़िले के विकास भवन में एक महिला अधिकारी ने बीडीओ राज नारायण पाण्डेय को दौड़ा-दौड़ा कर चप्पलों से पीटा। महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि सांगीपुर बीडीओ अश्लील कमेंट करता था। इस मामले में महिला ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक में सांगीपुर बीडीओ की चप्पल से पिटाई कर दी। इसके बाद विकास भवन सभागार मे हड़कंप मच गया। महिला अधिकारी द्वारा बीडीओ की पिटाई विकास भवन के सामने की गई।
क्या है पूरा मामला
महिला अधिकारी का आरोप है कि सागीपुर बीडीओ पिछले 6 महीने से मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज कर परेशान कर रहा था। महिला साथी अधिकारी भी अश्लील हरकतों से त्रस्त थी। महिला ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारी से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला सदर बीडीओ आकांक्षा सिंह से जुड़ा बताया जाता है।
जांच के लिए टीम बनी
मामला सामने आने के बाद डीएम ने महिला बीडीओ के आरोप के जांच के लिए तीन अधिकारियों की टीम को गठित किया था। जांच टीम द्वारा भी अश्लील मैसेज भेजने और महिला बीडीओ को परेशान करने का भी दोषी सांगीपुर बीडीओ राज नारायण पांडे पाये गए है। इसके बावजूद सीडीओ ने मामले मे कोई भी एक्शन बीडीओ सागीपुर पर नहीं लिया गया। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।