Breaking
24 Jun 2025, Tue

योगी को बाप की नसीहत- ‘मुसलमानों से भेदभाव न करो’

गढ़वाल, उत्तराखंड

यूपी के सीएम बने योगी आदित्यानाथ को उनके पिता ने कड़ी नसीहत दी है। योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने कहा है कि मैं बहुत खुश हूं। मुझे अपने बेटे पर गर्व है। बच्चे अपनी इच्छा से ही काम करें, तो वही ठीक है। उन्होंने आगे बताया कि मैंने भी उसे समझाया है कि सर्व सम्भाव रखो। अब तुम बड़े पद पर हो। किसी से बुरा व्यवहार न करो। मुसलमानों से भेदभाव न करो।

योगी के पिता ने ये बातें एक निजी टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान कही। दरअसल योगी के सीएम बनने के बाद ये बाद लगातार उठाई जा रही है कि वह मुसलमानों को लेकर काफी सख्त हैं। उनके सांसद के कार्यकाल को देखें तो लगता है कि उन्होंनो लगातार मुसलमानों के खिलाफ बयान दिया है। यहीं नहीं उनके समर्थन का दावा करने वाले एक संगठन हिंदू युवा वाहिनी का नाम पूर्वांचल के कई ज़िलों में तनाव फैलाने और मुसलमानों के खिलाफ बयान देने में नाम आया है।

यूपी का सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने राज्य के डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को तलब किया था। उन्होंने दोनों अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी उत्सव में किसी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।