इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) ने ये जानकारी दी है कि कुछ देशों में ओआईसी के नाम से स्कॉलरशिप और नौकरियों के विज्ञापन संज्ञान में आए हैं जो पूरी तरह से फ़र्ज़ी हैं.
ओआईसी के महासचिव की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”कुछ देशों में सोशल मीडिया, कुछ समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और पत्रिकाओं में विज्ञापनों की जानकारी मिली है, जिसमें ओआईसी की तरफ़ से स्कॉलरशिप या जॉब दिए जाने की बात है. या ओआईसी के नाम पर अंतरराष्ट्रीय या क्षेत्रीय सम्मेलन और कार्यक्रम आयोजित करने की बात है. इसके बदले में रजिस्ट्रेशन फ़ीस भी मांगी जा रही है. इस संबंध में ओआईसी की तरफ़ से ये पुष्टि की जा रही है कि ऐसे विज्ञापन और घोषणाएँ फ़र्ज़ी और निराधार हैं.
ओआईसी की तरफ़ से जारी बयान में आगे लिखा गया है कि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट (http://oic-oci.org) या आधिकारिक डिज़िटल प्लेटफ़ॉर्म के अलावा कहीं और अगर ऐसे ऐलान किए गए हैं तो इसे नहीं माना जाना चाहिए.
ओआईसी का कहना है कि जो लोग इस तरह की धोखाधड़ी में पाए जाएँगे, उनके ख़िलाफ़ संगठन क़ानूनी कार्रवाई करेगा.
ओआईसी क्या है?
ओआईसी के दुनिया भर के 57 मुसलमान बहुल देश सदस्य हैं. ओआईसी पर सऊदी अरब और उसके सहयोगी देशों का दबदबा है.
ओआईसी का उद्देश्य दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय शांति और सद्भाव को बनाए रखते हुए मुसलमानों के हितों की सुरक्षा करना है.
इस समूह के सदस्य केवल मुस्लिम देश ही हो सकते हैं. सदस्य देशों के अलावा रूस, थाइलैंड और कुछ दूसरे छोटे देशों को आब्ज़र्वर का स्टेट्स मिला हुआ है.