मुंबई, महाराष्ट्र
कभी कट्टर हिंदूवादी छवि रखने वाली शिवसेना का ये ह्रदय परिवर्तन है या फिर वोट की राजनीति। कुछ भी कहें पर शिवसेना ने वो काम किया है जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। दरअसल महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आलमी तबलीगी इज्तेमा हो रहा है। इसके न सिर्फ महाराष्ट्र से बल्कि देश के हर कोने से लोग शामिल होने आ रहे हैं। इसके साथ ही दुनिया के हर हिस्से से काफी संख्या में मुसलमान इसमें हिस्सा लेने आ रहे हैं। शिवसेना ने औरंगाबाद के रास्ते में कई होर्डिंग लगाकर लोगों से अपने लिए दुआ की अपील की है।
औरंगाबाद में तीन दिनी आलमी तबलीगी इज्तेमा 24 फरवरी शनिवार को शुरु हुआ है। मुंबई से औरंगाबाद जाने वाले के रास्ते में कई होर्डिंग शिवसेना की तरफ से लगाए गए हैं। इसमें बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे की तस्वीर लगी है। शिवसेना की होंर्डिंग में आलमी तबलीगी इज्तेमा में जाने वाले लोगों से दुआ की दरखास्त की गई है।
इस होर्डिंग को देखकर कई लोग शिवसेना के ह्रदय परिवर्तन की बात कर रहे हैं। दरअसल शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र की एनडीए सरकार का हिस्सा है, लेकिन उसने 2019 का चुनाव उसने अकेले लड़ने का एलान किया है। यही नहीं वो लगातार पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमलावर भी है। ऐसे में महाराष्ट्र के मुस्लिम वोट बैंक पर उसकी नज़र है।