अशफाक अहमद
लखनऊ, यूपी
पूर्व विधायक और बाहुबली धनन्जय सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में ताल ठोकते नज़र आएंगे। सूत्रों के हवाले मिली खबरों के मुताबिक धनन्जय सिंह जौनपुर संसदीय सीट से किस्मत आजमा सकते हैं। वैसे चुनाव लड़ने को लेकर वो काफी पहले से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अब वो जल्द ही बीजेपी गठबंधन से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
खबरों में कहा गया है कि बाहुबली धनन्जय सिंह को ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से टिकट मिलना लगभग तय है। भारतीय समाज पार्टी के खाते में बीजेपी से गठबंधन करके दो सीटें मिल सकती हैं। इनमें एक सीट जौनपुर की है। जौनपुर के वर्तमान बीजेपी सांसद केपी सिंह का टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में अगर ये सीट भारतीय समाज पार्टी के खाते में गई तो यहां से धनन्जय सिंह ताल ठोकते नज़र आएंगे।
सूत्रों के मुताबिक धनन्जय सिंह बीजेपी से टिकट चाह रहे थे। इसके लिए वो आरएसएस की एक लॉबी के साथ कई बार देखे गए। यहीं नहीं आरएसएस के दिल्ली में हुए एक प्रोग्राम में उनकी एक तस्वीर आरएसएस चीफ मोहन भागवत के साथ वायरल भी हुई थी। करीबी सूत्र ये भी दावा कर रहे हैं कि वो बीजेपी अध्यक्ष से भी मिल चुके हैं।
चुनाव आचार संहिता लगने से पहले भारतीय समाज पार्टी से जौनपुर की शाहगंज विधान सभा सीट से चुनाव लड़ चुके राणा रणजीत सिंह को उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है। सूत्रों का दावा है कि राणा रणणीत सिंह की धनन्जय सिंह को पार्टी में लाने में अहम भूमिका रही है।