चंदौली, यूपी
एक तरफ चुनाव आयोग दावे कर रहा है कि सभी ईवीएम सुरक्षित है तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के चंदौली में स्ट्रॉन्ग रूम पर ईवीएम लदे ट्रक के पहुंचने पर भारी हंगामा खड़ा हो गया। समाजवादी पार्टी के विधायक के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने ट्रक को वहीं रोक लिया और चालक को बंधक बनाते हुए बीजेपी पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाया।
हिंदुस्तान अखबार की खबर के मुताबिक, चंदौली में नवीन कृषि मंडी पर ईवीएम का स्ट्रांग रूम बनाया गया है। रविवार को वोटिंग के बाद यहीं पर सभी ईवीएम रखी गई थी। ईवीएम की निगरानी के लिए मंडी परिसर में स्ट्रॉन्ग रूम से कुछ दूरी पर गठबंधन और कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को भी बैठाया है। सोमवार की शाम करीब पांच बजे यहां एक ट्रक में कुछ ईवीएम लाई गईं। इसे देखते ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। नेताओं का आरोप था कि बीजेपी के इशारे पर ईवीएम बदली जा रही हैं।
हंगामे की खबर लगते ही जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और नेताओं को समझाने की कोशिश की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए सकलडीहा तहसील पर 35 अतिरिक्त ईवीएम रखी गई थी। रविवार को ये ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम नहीं लाई जा सकी थीं। इसलिए सोमवार को ये ईवीएम सकलडीहा से स्ट्रॉन्ग रूम लाई गई थीं।