न्यूयार्क, अमेरिका/एजेंसी
अमेरिका ने इज़रायल में अपने दूतावास को तेल अवीव से येऱूशलम शिफ्ट करने के फैसला किया है। इस फैसले के खिलाफ फिलस्तीन में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद गाजापट्टी सीमा पर फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इज़रायली सेना के बीच हे रही हिंसक झड़पों को संज्ञान में लिया है। सुरक्षा परिषद ने इसके लिए आपात बैठक बुलाने का फैसला किया है।
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में यूएन में फिलीस्तीन के स्थाई पर्यवेक्षक रियाद मंसूर ने कहा कि यह बैठक अगले 24 घंटों के भीतर होगी। मंसूर ने कहा, “हम इजरायली सेना द्वारा नागरिकों पर बलप्रयोग की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।“
फिलस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने कहा कि इस हिंसा में 45 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई, जिसमें आठ से 16 साल की उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। इसके साथ ही 2,000 से अधिक लोग घायल हो गए।